टीएमसी सांसद द्वारा एक दिन पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर की गई मिमिक्री के मुद्दे ने तूल क्या पकड़ा, पीएम मोदी भी निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह विपक्षी दलों के नेताओं की मिमिक्री करते नज़र आ रहे हैं। आरोप लग रहे हैं कि वह विपक्षी दलों का मजाक उड़ा रहे हैं।
इसमें से एक वीडियो तो राहुल गांधी को लेकर पीएम मोदी द्वारा की गई मिमिक्री है। वह वीडियो संसद के अंदर का है। बहस के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया था और आँखों से इशारा करने वाला वीडियो सामने आया था। उसी को लेकर पीएम मोदी ने हाथों के इशारों से राहुल गांधी की मिमिक्री की थी। एक ट्विटर यूजर ने उस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि मिमिक्री में पीएम मोदी का कोई मुक़ाबला नहीं है, वह भी संसद के अंदर!
मिमिक्री में मोदी जी का कोई मुकाबला नहीं!
— Kishan Khuriwal किशनखुड़िवाल 🇮🇳 (@KishankhuriwalJ) December 20, 2023
वो भी संसद के अंदर ! बाहर नहीं !!#जगदीप_धनखड़ pic.twitter.com/pmrmYoVs0I
सोशल मीडिया यूज़रों ने ऐसी टिप्पणी तब की जब जगदीप धनखड़ ने उस मामले में तीखी टिप्पणी की जिसमें तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन में उनकी मिमिक्री यानी नकल करते देखा गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। संसद परिसर में एक टीएमसी सांसद द्वारा उनकी नकल करने पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संसद और उपराष्ट्रपति पद का अपमान किया गया। उन्होंने कहा, 'आप जगदीप धनखड़ का जितना चाहें अपमान कर सकते हैं, लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति का नहीं।' धनखड़ ने कहा कि अगर उनके पद की गरिमा को कम किया गया तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
वो लोग जो मिमिक्री से आहत होने का नाटक कर रहे हैं, इन👇🏽संस्कारी इशारों के बारे में क्या कहेंगे?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 20, 2023
यह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं! pic.twitter.com/Bcu4mcLFIO
संसद के अंदर मिमिक्री या मॉकरी करने में जो महारत मोदी जी को हासिल है वो किसी को नहीं!
— Sanjeev Singh (@inc_sanjeev) December 20, 2023
क्या अंधभक्त और गोदी मीडिया इस बात से नाराज है कि मोदी जी की कला में कोई और कैसे हस्तक्षेप कर सकता है ? pic.twitter.com/SD1Gc9lbaH
जितनी शानदार मिमिक्री और मॉकरी मोदी जी करते हैं उतनी कोई कर सकता है क्या? pic.twitter.com/lKxljRFESI
— Nidhi Tiwari (@NidhiTiwari2210) December 20, 2023
इसको मिमिक्री नहीं कहते, मोदी जी चीनी घुसपैठ पर सदन में गंभीर विमर्श कर रहें हैं। pic.twitter.com/lI9kubmf7y
— Sadaf Jafar (@sadafjafar) December 20, 2023
अपनी मिमिक्री भूल गए मोदी जी, मिमिक्री ही नहीं अपने पद की गरिमा का अपमान भी कर रहे थे, सिर्फ मिमिक्री ही नहीं पता नहीं कैसे-कैसे इशारे भी करते हैं, आज इन्हें मान और अपमान की याद आ रही है https://t.co/MhE6W9pTWj
— Jhutler (@seemaprasad4) December 20, 2023
विवाद के केंद्र में रहे तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनका इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरा किसी को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं है। हालाँकि, मेरा एक सवाल है। क्या वह (जगदीप धनखड़) सच में राज्यसभा में ऐसा व्यवहार करते हैं? मिमिक्री एक कला है और यह 2014 और 2019 के बीच लोकसभा में पीएम द्वारा भी की गई थी।'
अपनी राय बतायें