टीएमसी सांसद द्वारा एक दिन पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर की गई मिमिक्री के मुद्दे ने तूल क्या पकड़ा, पीएम मोदी भी निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह विपक्षी दलों के नेताओं की मिमिक्री करते नज़र आ रहे हैं। आरोप लग रहे हैं कि वह विपक्षी दलों का मजाक उड़ा रहे हैं।