टीएमसी सांसद द्वारा एक दिन पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर की गई मिमिक्री के मुद्दे ने तूल क्या पकड़ा, पीएम मोदी भी निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह विपक्षी दलों के नेताओं की मिमिक्री करते नज़र आ रहे हैं। आरोप लग रहे हैं कि वह विपक्षी दलों का मजाक उड़ा रहे हैं।
सभापति धनखड़ के बाद पीएम मोदी की मिमिक्री चर्चा में क्यों आई?
- देश
- |
- |
- 20 Dec, 2023
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर संसद में की गई मिमिक्री के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। जानिए, लोगों ने क्या टिप्पणी की।

इसमें से एक वीडियो तो राहुल गांधी को लेकर पीएम मोदी द्वारा की गई मिमिक्री है। वह वीडियो संसद के अंदर का है। बहस के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया था और आँखों से इशारा करने वाला वीडियो सामने आया था। उसी को लेकर पीएम मोदी ने हाथों के इशारों से राहुल गांधी की मिमिक्री की थी। एक ट्विटर यूजर ने उस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि मिमिक्री में पीएम मोदी का कोई मुक़ाबला नहीं है, वह भी संसद के अंदर!