केरल में महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी के साथ आरएसएस के लोगों ने धक्कामुक्की की। तुषार गांधी ने सिर्फ यह कहा था कि आरएसएस कैंसर की तरह है जो देश की आत्मा में फैल रहा है। इस पर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब शोर मचाया और उनके साथ बदसलूकी की। यह घटना तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्यातिनकारा में बुधवार शाम को हुई। इससे वहां कुछ देर के लिए तनाव भी बना। 

केरल में तुषार गांधी का घेराव करते आरएसएस के लोग