क्या अब ईवीएम के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन में ही सिर फुटव्वल शुरू होने वाली है? वैसे, बयानबाजी तो शुरू हो चुकी है। पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर सवाल उठाए और अब टीएमसी ने भी उनकी हाँ में हाँ मिला दी है। यानी इंडिया गठबंधन के ही दो प्रमुख दल ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।
ईवीएम पर इंडिया गठबंधन में ही दरार? जानें अब टीएमसी का क्या रुख
- देश
- |
- |
- 16 Dec, 2024
हरियाणा, महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर चिंता व्यक्त करते हुए बैलेट पेपर वोटिंग की वकालत की। लेकिन अब इंडिया गठबंधन के ही दलों के सुर क्यों बदले?

दरअसल, ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाएँ या नहीं, इसी पर इंडिया गठबंधन में विवाद हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने भी उमर अब्दुल्ला के साथ मिलकर ईवीएम मतदान पद्धति की विश्वसनीयता पर कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को यह दिखाना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है।