क्या अब ईवीएम के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन में ही सिर फुटव्वल शुरू होने वाली है? वैसे, बयानबाजी तो शुरू हो चुकी है। पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर सवाल उठाए और अब टीएमसी ने भी उनकी हाँ में हाँ मिला दी है। यानी इंडिया गठबंधन के ही दो प्रमुख दल ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।