हैदराबाद में एक ऐसे बीजेपी नेता को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर ठगी करता था। हालांकि पुलिस के पास अभी तक एक ही ठोस शिकायत आई है, जिस पर उसने कार्रवाई की है। लेकिन वो जांच कर रही है कि मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर बीजेपी नेता ने कितने लोगों को ठगा है।
पुलिस के प्रेसनोट में कहा गया है कि 32 साल के बीजेपी नेता के. सतीश कुमार रेड्डी ने एक शख्स की बेटी को मेडिकल सीट का वादा करके धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ताजा ख़बरें
पुलिस ने बताया कि आरोपी बीजेपी नेता सतीश ने ममता एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाचुपल्ली में शिकायतकर्ता व्यक्ति की बेटी को एमबीबीएस सीट दिलाने का वादा करके 48,53,000 रुपये लिए और फर्जी सीट आवंटन आदेश बनाए। जब वो उस आदेश को लेकर अपनी बेटी के साथ उस मेडिकल कॉलेज में पहुंचा तो वहां उसे बताया गया कि यह फर्जी सीट आवंटन आदेश है। मेडिकल कॉलेज ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
पीड़ित व्यक्ति ने बीजेपी नेता से उसके पैसे वापस करने के लिए दबाव डाला। आरोपी ने उसे दो चेक जारी किए। बैंक में जमा कराने पर बैंक ने आरोपी के खाते में पैसे न होने की वजह से चेक को बाउंस कर दिया। पुलिस ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बीजेपी नेता के. सतीश कुमार रेड्डी मूलरूप से प्रॉपर्टी डीलर है। उसने जंगाव विधानसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गया था। उसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गया।
पुलिस का कहना है कि उसके पास इस नेता के बारे में कई शिकायतें पहुंची थीं। लेकिन ठोस शिकायत सिर्फ एक ही आई है। पुलिस ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि तेलंगाना के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर दलाल किस्म के लोग बड़े पैमाने पर ठगी रैकेट चला रहे हैं। तमाम दलालों ने राजनीतिक दलों की शरण ले रखी है।
अपनी राय बतायें