केदारनाथ मंदिर को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है। इसकी दो वजहे हैं। एक तो नई दिल्ली में एक और केदारनाथ मंदिर बनाए जाने का है और दूसरा ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा केदारनाथ से सोने गायब होने के आरोपों को लेकर। उन्होंने आरोप लगाया है कि केदारनाथ में 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है, ये सोना गायब हो गया है और इसकी जाँच नहीं की जा रही है।