केदारनाथ मंदिर को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है। इसकी दो वजहे हैं। एक तो नई दिल्ली में एक और केदारनाथ मंदिर बनाए जाने का है और दूसरा ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा केदारनाथ से सोने गायब होने के आरोपों को लेकर। उन्होंने आरोप लगाया है कि केदारनाथ में 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है, ये सोना गायब हो गया है और इसकी जाँच नहीं की जा रही है।
केदारनाथ मंदिर दिल्ली में? शंकराचार्य बोले- 228 किलो सोने का घोटाला हो गया
- देश
- |
- 15 Jul, 2024
नई दिल्ली में एक और केदारनाथ मंदिर की आधारशिला रखने को लेकर विवाद छिड़ गया है। जानिए, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने क्या आरोप लगाया।

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राष्ट्रीय राजधानी में केदारनाथ मंदिर बनाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रतीकात्मक केदारनाथ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, 'शिवपुराण में 12 ज्योतिर्लिंगों का नाम और स्थान के साथ उल्लेख किया गया है। जब केदारनाथ का पता हिमालय में है, तो वह दिल्ली में कैसे हो सकता है?' उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग हमारे धार्मिक स्थलों में घुस रहे हैं। शंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना लगाने के काम में घोटाले के आरोपों को भी उठाया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने संवाददाताओं से कहा,