अपने ब्वॉय फ़्रेंड और फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया, जांच एजेंसियों और आम लोगों के कटाक्षों का सामना कर रहीं रिया चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। इन दिनों मुंबई की भायखला जेल में बंद रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए लगाई गई दूसरी अर्जी में कहा है कि सुशांत ने ड्रग्स के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल किया।
सुशांत ने ड्रग्स के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल किया: रिया चक्रवर्ती
- देश
- |
- 23 Sep, 2020
रिया ने कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और तीन केंद्रीय एजेंसियां उनके ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई भी सबूत नहीं मिला है।

रिया ने अर्जी में कहा है कि उन्हें निशाना बनाए जाने की कोशिश हो रही है। रिया ने कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और तीन केंद्रीय एजेंसियां उनके ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं लेकिन उन्हें कोई भी सबूत नहीं मिला है। रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर गुरूवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
रिया ने सुशांत मामले में अभी तक सभी जांच एजेंसियों के सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं, मीडिया को इंटरव्यू दिए हैं और अपनी बात को दमदार तरीके से सामने रखा है।