पिछले साल 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। अब एक साल से ज़्यादा समय हो चुका है। सुशांत सिंह ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, इसकी जाँच में देशी की सबसे बड़ी तीन एजेंसियाँ- सीबीआई, ईडी और एनसीबी लगी रहीं। इससे पहले महाराष्ट्र और बिहार पुलिस भी जुटी रही थी। कई महीने तक कई टीवी चैनल यह दावा करते रहे कि सुशांत की हत्या हुई। लेकिन इसका क्या नताज़ा निकला?