पिछले साल 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। अब एक साल से ज़्यादा समय हो चुका है। सुशांत सिंह ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, इसकी जाँच में देशी की सबसे बड़ी तीन एजेंसियाँ- सीबीआई, ईडी और एनसीबी लगी रहीं। इससे पहले महाराष्ट्र और बिहार पुलिस भी जुटी रही थी। कई महीने तक कई टीवी चैनल यह दावा करते रहे कि सुशांत की हत्या हुई। लेकिन इसका क्या नताज़ा निकला?
राजनीति में दबकर रह गया सुशांत की मौत का मामला
- देश
- |
- |
- 15 Jun, 2021

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी, इसकी जाँच में देशी की सबसे बड़ी तीन एजेंसियाँ- सीबीआई, ईडी और एनसीबी लगी रहीं लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला? आख़िर इतना हंगामा क्यों हुआ था?
सुशांत सिंह की मौत की ख़बर सामने आते ही बॉलीवुड समेत पूरे देश में सनसनी मच गई थी। उस समय सुशांत के परिवार वालों और मित्रों ने दावा किया था कि सुशांत की मौत महज खुदकुशी नहीं हैं, बल्कि उनकी हत्या की गई है। सुशांत की मौत पर जमकर राजनीति भी हुई थी। महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने बीजेपी पर सुशांत की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया था। बीजेपी लगातार महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बना रही थी कि सुशांत की मौत के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाए लेकिन महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार इस बात पर अड़ी हुई थी कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ही करे।