सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), महाराष्ट्र राज्य और इमीग्रेशन ब्यूरो की दायर याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और उनके पिता (सेना से रिटायर्ड अधिकारी) खिलाफ जारी लुक-आउट-सर्कुलर (एलओसी) को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने को चुनौती दी गई थी।
सुशांत राजपूत केसः रिया चक्रवर्ती को राहत, सुप्रीम कोर्ट की सीबीआई को चेतावनी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एलओसी (लुक आउट सकर्लुर) बहाल करने की सीबीआई की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने सीबीआई को चेतावनी भी दी। बॉलीवुड में एक्टर ने सुशांत राजपूत ने खुदकुशी कर ली थी। उस केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया था। सुशांत राजपूत की खुदकुशी की आड़ लेकर बॉलीवुड के खिलाफ एक बड़ा और घटिया नैरेटिव खड़ा कर दिया गया। यहां तक कहा गया कि यहां के एक्टर्स ड्रग्स कर्टेल से जुड़े हैं।
