महाराष्ट्र के चुनाव में इस बार दलित मतदाता चुप है और सब उसकी तरफ़ देख रहे हैं। लेकिन वो किसके साथ जायेगा, इस पर कई सवाल हैं। हरियाणा चुनाव के बाद ये कहा जाने लगा है कि लोकसभा चुनाव में साथ देने वाला दलित इस बार खिसक गया और बीजेपी के साथ गया। लेकिन यही सब महाराष्ट्र में होगा, ये कहना अभी जल्दबाजी है।