तीन दशक से वकालत करने वाले वकील प्रशांत भूषण के ट्विटर अकाउंट से किए गये दो ट्वीट, जिनमें सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश व पिछले 3 पूर्व मुख्य न्यायाधीशों का ज़िक्र था, को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट की आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया। इसने सज़ा सुनाने के लिए 20 अगस्त की तारीख़ तय की है। 108 पेज के विस्तृत फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले वरिष्ठ वकीलों ने अपनी राय रखी। जानिए क्या कहते हैं वरिष्ठ वकील-
प्रशांत भूषण अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने उठाये गंभीर सवाल!
- देश
- |
- विप्लव अवस्थी
- |
- 16 Aug, 2020


विप्लव अवस्थी
सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश व पिछले 3 पूर्व मुख्य न्यायाधीशों से जुड़े ट्वीट को लेकर प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी ठहराया गया है। इस पर क्या कहते हैं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील।
विप्लव अवस्थी
लेखक क़ानून मामलों के जानकार हैं और इस विषय पर लिखते रहते हैं।