बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। स्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल क्या कभी इस बात के लिए देश से माफ़ी मांगेंगे कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए किस तरह की गड़बड़ियां की हैं।
डोभाल-जयशंकर के साथ ही पीएम मोदी पर भी हमलावर हुए स्वामी
- देश
- |
- |
- 14 Aug, 2021
स्वामी ने कहा कि इन दोनों अफ़सरशाहों को फ्री हैंड दिया गया क्योंकि मोदी अपने बराबर के क़द वाले राजनेताओं पर भरोसा नहीं करते।

स्वामी ने कहा कि इन दोनों अफ़सरशाहों को फ्री हैंड दिया गया क्योंकि मोदी अपने बराबर के क़द वाले राजनेताओं पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा कि अब हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ झगड़ रहे हैं।
स्वामी के बारे में कहा जाता है कि वे मोदी सरकार में वित्त मंत्री बनना चाहते थे लेकिन उन्हें यह मौक़ा नहीं दिया गया। वह मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खासे आलोचक रहे हैं और अरूण जेटली के वित्त मंत्री रहते हुए उन पर या वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी हमला बोल चुके हैं।