गोवा के होटल में 4 साल के बेटे की कथित हत्या में गिरफ्तार सुचाना सेठ ने हत्या क्यों की, इसकी वजह घरेलू लग रही है। यह गोवा पुलिस का कहना है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि तनावपूर्ण संबंध और बच्चे की कस्टडी की लड़ाई के कारण बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप की सीईओ ने होटल में बेटे की कथित तौर पर हत्या की होगी। पुलिस के मुताबिक, सुचाना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा गया, जब वह अपने बेटे के शव को बैग में भरकर कैब में भागने की कोशिश कर रही थीं।


बेटे की कथित हत्या की आरोपी सुचाना सेठ। यह फोटो एक्स पर उनके ट्विटर हैंडल से लिया गया है।