एलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के लिए भारत के दरवाजे खुल गये हैं। भारत  की सबसे अधिक सफल मोबाईल नेटवर्क कंपनियां जियो और एयरटेल एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की मदद सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने में करेंगे। स्टारलिंक बहुत तेज़ स्पीड वाली इंटरनेट सर्विस है । एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इसकी सेवा सौ से अधिक देशों में दे रखी है। यह पहली बार होगा जब भारत में एलॉन की स्टारलिंक अपने कदम रखेगी। बताया जा रहा है कि यह डील भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने के लिए की जा रही है।