loader

परिसीमन पर हलचल को राजनीतिक एजेंडा क्यों बता रहा है RSS?

परिसीमन पर दक्षिणी राज्यों में हलचल क्या उनके राजनीतिक एजेंडे की वजह से है या यह उनकी वास्तविक चिंता है? कम से कम आरएसएस का तो आरोप ऐसा ही है। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने शनिवार को परिसीमन की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे नेताओं से सवाल किया कि क्या उनका मक़सद कोई राजनीतिक एजेंडा है या वे वास्तव में अपने क्षेत्र के हितों के बारे में सोच रहे हैं। यह बयान तब आया जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की मेजबानी में दक्षिणी राज्यों के कुछ नेता चेन्नई में परिसीमन के प्रभाव और उसका मुकाबला करने की रणनीतियों पर विचार-मंथन के लिए जुटे थे। अरुण कुमार ने इन चर्चाओं से बचने की सलाह दी, क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी तक इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है।

ख़ास ख़बरें

बेंगलुरु में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक के दौरान एक प्रेस वार्ता में अरुण कुमार ने मीडिया से भी कहा, 'आप उनसे (स्टालिन और अन्य) पूछें कि क्या परिसीमन की प्रक्रिया वाकई शुरू हुई है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि परिसीमन पर चर्चा तब होनी चाहिए जब यह प्रक्रिया शुरू हो और इसके लिए एक विधेयक तैयार हो। उन्होंने तर्क दिया, 'न तो जनगणना शुरू हुई है, न ही परिसीमन पर चर्चा केंद्र ने शुरू की है। अभी तक कोई विधेयक भी तैयार नहीं हुआ है।' उनका कहना था कि यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जो भारत में लोकतांत्रिक ढांचे के तहत चुनावों के लिए होती है और इसके लिए कानून बनाया जाता है।

अरुण कुमार ने परिसीमन के इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि 1972 में यह प्रक्रिया हुई थी और फिर 2002 में एक विधेयक के जरिए इसे लागू किया गया। 2002 में संसदीय सीटों को फ्रीज कर दिया गया था और तब यह मामला बंद हो गया था। उनका कहना है कि परिसीमन का मुद्दा तभी उठेगा जब नया विधेयक तैयार होगा और केंद्र सरकार इस प्रक्रिया के लिए खुलापन दिखाएगी। 

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अनावश्यक शंकाएँ और संदेह पैदा करने से बचना चाहिए। एक-दूसरे पर भरोसा करना और सभी को साथ लेकर चलना लोकतंत्र का सार है। स्टालिन और अन्य को इस पर विचार करना चाहिए।'
stalin tamilnadu delimitation political agenda rss allegations - Satya Hindi

'25 साल के लिए परिसीमन रोका जाए'

दूसरी ओर, चेन्नई में डीएमके की अगुआई में दक्षिणी राज्यों की बैठक में परिसीमन को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसे संघवाद पर हमला करार देते हुए कहा है कि अगर 2031 की जनगणना के आधार पर सीटों का पुनर्निर्धारण हुआ तो दक्षिणी राज्यों की संसदीय सीटें कम हो सकती हैं, जबकि उत्तरी राज्यों को फायदा होगा। स्टालिन ने इसे रोकने के लिए कानूनी और राजनीतिक रणनीति बनाने की बात कही है। इस बैठक में केरल, तेलंगाना, पंजाब और अन्य राज्यों के नेता शामिल हुए। ये राज्य इस मुद्दे पर एकजुटता दिखा रहे हैं।

स्टालिन की अगुवाई में संयुक्त कार्रवाई समिति ने शनिवार को चेन्नई में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें किसी भी ऐसे परिसीमन अभ्यास का विरोध किया गया, जिसमें पारदर्शिता का अभाव हो और जिसमें प्रमुख हितधारकों को शामिल न किया गया हो। इसने कहा है कि 1971 की जनगणना के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर रोक का उद्देश्य उन राज्यों की रक्षा और प्रोत्साहन करना था जिन्होंने जनसंख्या वृद्धि को स्थिर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए थे। 

स्टालिन की अगुआई वाली समिति ने कहा कि चूंकि राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरीकरण लक्ष्य अभी तक हासिल नहीं हुआ है, इसलिए प्रस्ताव में इस रोक को और 25 साल तक बढ़ाने का आह्वान किया गया।

बहरहाल, अरुण कुमार का बयान बीजेपी और आरएसएस के उस रुख को दिखाता है, जिसमें परिसीमन को अभी तक शुरू न हुई प्रक्रिया बताकर दक्षिणी राज्यों की चिंताओं को कमतर करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में कहा था कि दक्षिणी राज्यों की सीटें कम नहीं होंगी, लेकिन डीएमके और अन्य विपक्षी दल इसे साफ़ आश्वासन नहीं मानते। उनका तर्क है कि अगर जनसंख्या के आधार पर परिसीमन हुआ तो दक्षिणी राज्यों को नुक़सान होना तय है, क्योंकि इन्होंने परिवार नियोजन को प्रभावी ढंग से लागू किया है।

आरएसएस नेता का यह कहना कि चर्चा अनावश्यक संदेह पैदा कर रही है, विपक्ष के लिए सवाल उठाता है कि क्या सरकार इस मुद्दे को टाल रही है या वास्तव में कोई ठोस योजना नहीं है। बीजेपी और आरएसएस इसे राजनीतिक नाटक करार दे रहे हैं, जबकि स्टालिन इसे संघवाद और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बता रहे हैं।

देश से और ख़बरें

दक्षिण बनाम उत्तर की बहस

परिसीमन पर आरएसएस का रुख दक्षिणी राज्यों में नाराज़गी बढ़ा सकता है। अगर यह मुद्दा आगे बढ़ता है, तो यह 2029 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनौती बन सकता है।

विपक्ष को मौका

डीएमके और अन्य क्षेत्रीय दल इस बयान को केंद्र और बीजेपी के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में।

आरएसएस की छवि

लोकतंत्र और एकता पर जोर देकर आरएसएस अपनी छवि को मज़बूत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह कितना प्रभावी होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि जनता इसे कितना स्वीकार करती है।

सम्बंधित खबरें
परिसीमन पर आरएसएस और डीएमके के बीच का यह टकराव भारत की क्षेत्रीय राजनीति में उभरते तनाव को दिखाता है। अरुण कुमार का बयान जहाँ शांत रहने और प्रक्रिया शुरू होने का इंतज़ार करने की सलाह देता है, वहीं स्टालिन की अगुआई में दक्षिणी राज्य इसे पहले से ही एक बड़े ख़तरे के रूप में देख रहे हैं। यह बहस आगे चलकर तब और तेज़ होगी, जब केंद्र सरकार जनगणना और परिसीमन पर ठोस कदम उठाएगी। अभी यह साफ़ है कि दोनों पक्षों के बीच विश्वास की कमी और राजनीतिक रणनीति इस मुद्दे को जटिल बना रही है।
(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें