कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया है। वह अब लोकसभा से इस्तीफा देंगी और रायबरेली का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ 15 फरवरी से एक दिन पहले बुधवार को यह नामांकन दाखिल किया है। इनके साथ कांग्रेस ने तीन अन्य उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी बुधवार को चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी की है।