जांच एजेंसी ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को समन भेजा है। दोनों नेताओं को यह समन नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भेजा गया है।
नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया व राहुल गांधी को ईडी का समन
- देश
- |
- |
- 1 Jun, 2022
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जांच एजेंसी ईडी ने समन भेजा है।

सोनिया गांधी को ईडी के सामने 8 जून को बुलाया गया है जबकि राहुल गांधी को 2 जून को पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी ने इस मामले में अप्रैल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से भी नई दिल्ली में पूछताछ की थी। खड़गे यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं जबकि बंसल इस के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोनिया गांधी 8 जून को एजेंसी के सामने पेश होंगी लेकिन पार्टी जांच एजेंसी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को कुछ राहत देने की मांग करेगी क्योंकि वह विदेश में हैं। अगर वह आ जाते हैं तो वे तय समय पर जांच एजेंसी के सामने पेश हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने ईडी से इस मामले में पेश होने के लिए वक्त मांगा है।
सिंघवी ने कहा कि दोनों नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग या पैसे के लेनदेन को लेकर कोई सबूत नहीं हैं।