राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद जब इस्तीफ़ा दिया था तो उन्होंने कहा था कि अगला अध्यक्ष गाँधी परिवार से नहीं होगा, लेकिन फिर से सोनिया गाँधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गाँधी के अध्यक्ष पद से दिया गया इस्तीफ़ा भी स्वीकार कर लिया गया। कांग्रेस महासचिव ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कार्यसमिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। नया अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया इस पद पर बनी रहेंगी।
राहुल के 'नया अध्यक्ष गाँधी परिवार से नहीं' पर ज़ोर देने के बाद लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम पर संशय बना रहा। इस बात को लेकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने पार्टी अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनाने की प्रक्रिया से भी ख़ुद को हटा लिया था। इसी के तहत शनिवार को दोनों नेता कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आए तो लेकिन तुरंत ही बैठक को छोड़कर चले गए। सोनिया ने कहा कि वह और राहुल कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए सहमति बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले भी वह बार-बार ज़ोर देते रहे थे कि अध्यक्ष गाँधी परिवार से नहीं होगा।