हैदराबाद के पशु चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों की मुठभेड़ की जाँच कर रहे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जांच पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुठभेड़ दिखावा थी। इसने रिपोर्ट में साफ़ तौर पर कहा है कि आरोपियों को जानबूझकर मारने के इरादे से गोली मार दी गई थी।
हैदराबाद गैंगरेप-हत्या के आरोपियों को जानबूझकर मारा गया था: SC पैनल
- देश
- |
- 20 May, 2022
हैदराबाद में 2019 में पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपियों को पुलिस ने क्या फ़ेक एनकाउंटर में मार दिया था? जानिए, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल ने क्या कहा है।

पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले हैदराबाद की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में चारों आरोपी दिसंबर 2019 में पुलिस 'एनकाउंटर' में मारे गए थे। हैदराबाद पुलिस ने तब दावा किया था कि पुलिस जाँच के लिए जब चारों आरोपियों को हत्या की जगह पर ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने भागने की कोशिश की और एनकाउंटर में चारों वहीं पर ढेर हो गए। उस कथित मुठभेड़ को लेकर पुलिस प्रशासन के कामकाज के तौर-तरीकों पर सवाल उठा था। जब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई थी तो अदालत ने जाँच पैनल नियुक्त कर दिया था।