विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले और कथित नफ़रती भाषण से सुर्खियों में रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली लगती हैं। राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस के बाद अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि कॉलेजियम ने उन्हें अगले हफ़्ते बैठक के लिए बुलाया है और यह बैठक 17 दिसंबर को हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर को जस्टिस यादव के विवादास्पद भाषण का संज्ञान लिया था और हाईकोर्ट से जानकारी मांगी थी।