आरएसएस से जुड़ी पत्रिका "ऑर्गनाइज़र" में प्रकाशित लेख पर विवाद बढ़ रहा है। हालांकि इस लेख को चुपचाप हटा लिया गया है। लेकिन हटाने की वजह अभी तक आरएसएस या ऑर्गनाइजर ने नहीं बताई। इस हटाए गए लेख में दावा किया गया था कि "कैथोलिक चर्च देश में सबसे बड़ा गैर-सरकारी जमीन मालिक है।" इस लेख का शीर्षक था, "भारत में किसके पास ज्यादा जमीन है? कैथोलिक चर्च बनाम वक्फ बोर्ड बहस।" इस लेख में दावा किया गया था कि कैथोलिक संस्थानों के पास 7 करोड़ हेक्टेयर जमीन है, जो उन्हें "सबसे बड़ा गैर-सरकारी जमीन मालिक" बनाती है। यह लेख गुरुवार को वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ था, लेकिन नेता विपक्ष राहुल गांधी और केरल के सीएम पी. विजयन के विरोध के बाद इसे हटा लिया गया।
राहुल गांधी के हमले के बाद RSS के मुखपत्र से लेख गायब, हटाया क्यों, बताया नहीं
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 6 Apr, 2025
आरएसएस के मुखपत्र "ऑर्गनाइजर" के एक विवादित लेख में कैथोलिक चर्च को भारत का सबसे बड़ा गैर-सरकारी जमीन मालिक बताया गया था। इस पर नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने हमला बोला। उस लेख को चुपचाप हटा दिया गया। राहुल और विजयन ने कहा कि मुस्लिमों के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीनों पर है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस लेख को लेकर संघ परिवार पर जमकर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन विधेयक, जो हाल ही में संसद से पारित हुआ, के बाद अब संघ परिवार का निशाना ईसाई समुदाय पर है।