आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने मथुरा में आयोजित अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक के समापन से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा “हिंदुओं को एकजुट रहना चाहिए। समाज में हिंदू एकता आवश्यक है। हिंदुओं को जाति और विचारधारा के आधार पर विभाजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और हमें इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। आरएसएस की कार्यकारी मंडल बैठक मथुरा के गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र फरह में आयोजित की गई।
RSS ने योगी के नारे- बंटोगे तो कटोगे पर मुहर लगाई, मथुरा बैठक खत्म
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आरएसएस की मथुरा बैठक शनिवार 26 अक्टूबर को योगी आदित्यानाथ के नारे पर मुहर लगाने के साथ खत्म हो गई। बैठक खत्म होने के बाद आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने मीडिया को संबोधित किया और हिन्दुओं की एकता की वही बातें दोहराईं जो संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने विजय दशमीभाषण में कही थीं। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में संदेश देने के लिए भी इस बैठक के अवसर को पूरी तरह कैश किया गया। जानिये पूरी बातः
