भारत बायोटेक की जिस कोवैक्सीन को जनवरी में ही आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी उसके तीसरे चरण के ट्रायल के आँकड़े अब आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 फ़ीसदी प्रभावी है। यह ट्रायल 25 हज़ार 800 प्रतिभागियों पर किया गया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई के विशेषज्ञ पैनल ने इस आँकड़े और परिणाम को मंगलवार को मंजूरी दे दी है। हाल ही में ये आँकड़े डीसीजीआई को पेश किए गए थे।
हाल ही में भारत बायोटेक ने कहा था कि तीसरे चरण के ट्रायल के आँकड़ों के अंतिम परिणाम जुलाई में सार्वजनिक होंगे। इससे पहले कंपनी ने मार्च में भी तीसरे चरण के ट्रायल के आँकड़े जारी किए थे लेकिन वे अंतरिम विश्लेषण के आधार पर थे। यानी वे अंतिम विश्लेषण के आधार पर नहीं थे। जब जनवरी में इसको आपात मंजूरी दी गई थी तब इसके तीसरे चरण के ट्रायल के आँकड़े को लेकर विवाद भी हुआ था और सवाल उठे थे कि उन आँकड़ों के बिना मंजूरी कैसे दी गई।