प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर हिंसा पर संसद में बयान देंगे, इसके जल्द आसार नहीं नज़र आ रहे हैं। विपक्षी दलों की इस मांग के बीच ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि वह पीएम मोदी को सदन में रहने का निर्देश नहीं दे सकते और न ही देंगे क्योंकि किसी भी अन्य सांसद की तरह प्रधानमंत्री का यह विशेषाधिकार है। इसको लेकर विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। उधर लोकसभा में भी इसी मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा होता रहा और सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा। दिल्ली में सेवा को नियंत्रित करने वाला विधेयक भी पास नहीं हो सका जिसे मंगलवार को पेश किया गया था।