दिल्ली में नगर निगम चुनाव तो टल गए और यह भी पता नहीं है कि अब चुनाव कब होंगे लेकिन राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का चुनाव अगले कुछ महीनों में होना तय है। राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार विधायक राघव चड्ढा पंजाब चुनाव की जीत का इनाम पाकर राज्यसभा पहुंच चुके हैं और राजेंद्र नगर सीट दिल्ली की राजनीति में उबाल लाने का एक कारण बन रही है।
दिल्लीः राजेंद्र नगर उपचुनाव 'आप' की दशा और दिशा तय करेगा
- देश
- |
- |
- 17 Apr, 2022

दिल्ली में राजेंद्र नगर उपचुनाव से आम आदमी पार्टी की भावी राजनीति की दशा और दिशा दिल्ली में तय होगी। बीजेपी की नजर इस सीट पर है। वो इस उपचुनाव को गंभीरता से लेने जा रही है, ताकि जीत दर्ज कर आप और केजरीवाल के खिलाफ माहौल बनाया जा सके।
यों तो राजेंद्र नगर सीट की हार-जीत का दिल्ली की सत्ता पर कोई अंतर पड़ने वाला नहीं है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पास जैसा प्रचंड बहुमत है, उसे देखते हुए उसकी एकाध सीट पर हार-जीत कोई बड़ा फर्क नहीं डालेगी लेकिन इससे विपक्ष की सर्द पड़ी नब्ज में जरूर रक्त का संचार हो सकता है। यही वजह है कि खासतौर पर बीजेपी इस सीट पर नजरें गड़ाए बैठी है।