दिल्ली में नगर निगम चुनाव तो टल गए और यह भी पता नहीं है कि अब चुनाव कब होंगे लेकिन राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का चुनाव अगले कुछ महीनों में होना तय है। राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार विधायक राघव चड्ढा पंजाब चुनाव की जीत का इनाम पाकर राज्यसभा पहुंच चुके हैं और राजेंद्र नगर सीट दिल्ली की राजनीति में उबाल लाने का एक कारण बन रही है।