राजा भैया ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। इससे यूपी की राजनीति में ख़लबली मच गई है। निर्दलीय विधायक राजा भैया ने यह साफ़ कर दिया है कि उनके राजनीतिक अजेंडे में सवर्ण मतदाता प्रमुख हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने एससी-एसटी ऐक्ट और आरक्षण के खिलाफ ज़ोरदार आवाज़ उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि 30 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में वह बड़ी रैली करेंगे। माना जा रहा है कि राजा भैया अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।