राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि केंद्र सरकार ने कोरोना पर वही क़दम उठाया जो उन्होंने सुझाव दिया। उन्होंने आज कहा कि 'केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है'। चार दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी जनसंख्या के अधिकतर लोग अभी भी टीकाकृत नहीं हैं तो केंद्र सरकार बूस्टर डोज कब लगवाएगी? उनका यह सवाल तब आया था जब देश में लगातार ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं और शुरुआती शोध में सामने आया है कि बूस्टर खुराक से ओमिक्रॉन संक्रमण को तेज़ी से फैलने से रोका जा सकता है।
बूस्टर डोज़ पर राहुल ने जो कहा वही मोदी सरकार ने माना?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 26 Dec, 2021
कोरोना संक्रमण के मामले जब देश में आए भी नहीं थे तभी से राहुल गांधी कोरोना को लेकर सरकार को आगाह करते रहे हैं। क्या राहुल गांधी जो कहते हैं सरकार बाद में वही क़दम उठाती है?

अब जब केंद्र सरकार ने बूस्टर खुराक पर फ़ैसला लिया है तब राहुल गांधी ने ट्वीट कर याद दिलाया है कि वह कोरोना पर जो कह रहे हैं वह सही है।
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुँचानी होगी।#BoosterJab #VaccinateIndia https://t.co/wUW7eYhEme
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2021