इजरायल की ओर से गजा पर हवाई हमले जारी हैं। हर दिन इन हमलों में बड़ी संख्या में निर्दोष आम लोग मारे जा रहे हैं जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। 

अब कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वह हमास के खिलाफ इस जंग में इजरायल को फिलिस्तीन के आम लोगों की हत्‍या करने का अधिकार नहीं दे। उन्‍होंने इजरायस की इस कार्रवाई को वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया है।