गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘किसी ने भी हमारी सीमा में न तो प्रवेश किया है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं लेकिन भारत मां की ओर आंख उठाने वालों को उन्होंने सबक सिखाया है। उनका ये बलिदान हमेशा हर भारतीय के मन में अमिट रहेगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनकी वीरता, उनके कौशल पर देश अटूट विश्वास रखता है। इस सर्वदलीय बैठक के माध्यम से भी मैं शहीदों के परिवारों को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उनके साथ है, उन्हें नमन करता हूं।’ मोदी ने कहा कि चीन ने जो किया, उससे पूरा देश गुस्से में है।
मोदी ने कहा, ‘हमारी सेना देश की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चाहे डिप्लायमेंट हो, एक्शन हो, काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में, हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है।’
'कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता'
उन्होंने कहा, आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देख सकता। आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर में एक साथ मूव करने में पूरी तरह सक्षम हैं। ऐसे में हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित क़दम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ़ डिप्लोमैटिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो टूक स्पष्ट कर दी है।’
‘इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी है। हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं, जैसे फ़ाइटर प्लेन्स, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है।’
एलएसी में पेट्रोलिंग क्षमता बढ़ी
मोदी ने कहा, ‘नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है और पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और एलएसी पर होने वाली गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चलता है।’
सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार पर खासी हमलावर रहीं। सोनिया ने केंद्र सरकार से पूछा, 'क्या सैन्य इंटेलिजेंस ने सरकार को एलएसी पर घुसपैठ के बारे में सचेत नहीं किया, चाहे वह चीनी क्षेत्र में हो या भारतीय क्षेत्र में?'
सोनिया ने कांग्रेस के समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा, 'सवाल यह है कि आगे क्या है? आगे का रास्ता क्या है? पूरा देश एक आश्वासन चाहेगा कि यथास्थिति बहाल की जाएगी और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मूल स्थिति में वापस आ जाएगा।'
अपनी राय बतायें