Prime Minister @narendramodi will address the nation at 4 PM tomorrow.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2020
चीन से तनाव
यह स्पष्ट नहीं है कि नरेंद्र मोदी किस विषय पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और वह क्या कहेंगे। पर उनका यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है जब पड़ोसी देश चीन के साथ तनाव चरम पर है। दोनों देशों की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आमने-सामने खड़ी हैं। कई दौर की और कई स्तर पर बातचीत के बावजूद किसी तरह का समाधान नहीं निकला है।मोदी देश को ऐसे समय संबोधित करेंगे जब कुछ दिन पहले ही गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों में झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए, कुछ चीन सैनिक भी मारे गए।
'किसी ने घुसपैठ नहीं की'
लोगों में इस बात पर भी असंतोष है कि प्रधानमंत्री ने कह दिया कि भारत की सरज़मीं पर कोई नहीं बैठा हुआ है न ही किसी ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। यह चीनी सेना के उस बयान का समर्थन करना है जिसमें वह बार बार कह रही है कि चीनी सेना अपनी सीमा में ही है यानी जहां चीनी सेना है वह उसका अपना इलाक़ा है, भारत का नहीं।कोरोना पर नाकाम
प्रधानमंत्री का संबोधन ऐसे समय हो रहा है जब कोरोना से लड़ाई में सरकार के तमाम आकलन ग़लत साबित हुए हैं, सभी दावे खोखले हो गए हैं।सरकार लॉकडाउन ऐसे समय हटा रही है जब कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद रोज़ाना बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है, चरम संक्रमण आना अभी बाकी है।
अपनी राय बतायें