भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि हिंदुओं को अपने त्योहारों को मनाने का पूरा अधिकार है और हम उस अधिकार का उपयोग करते हुए पूरे उत्साह के साथ दीवाली मनाएंगे। उन्होंने देशभर के लोगों से कहा कि वे सभी उत्साह से दीवाली मनाएं और खूब पटाखे फोड़ें लेकिन अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे भी लगाएं, जो वृक्ष बनकर ऑक्सीजन देंगे।