प्रधानमंत्री मोदी 'भगवान' हैं या इंसान? प्रधानमंत्री मोदी खुद ही इस पर काफ़ी ज़्यादा भ्रमित हैं? या वह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं? कभी खुद को नॉन बायोलॉजिकल बुलाते हैं तो कभी कहते हैं कि 'मैं इंसान हूँ, भगवान नहीं हूँ।' 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने खुद को नॉन बायोलॉजिकल बताया था, लेकिन चुनाव जीतकर आने के बाद अब वह कह रहे हैं कि 'कभी-कभी ग़लतियाँ हो जाती हैं, मैं भी इंसान हूँ भगवान नहीं हूँ'।
'नॉन बायोलॉजिकल' से इंसान कैसे बन गए पीएम मोदी?
- देश
- |
- |
- 10 Jan, 2025
प्रधानमंत्री मोदी खुद को कभी परमात्मा द्वारा भेजा गया बताते हैं तो कभी ग़लतियाँ करने वाला इंसान बताते हैं? आख़िर वह ऐसा क्यों करते हैं?

प्रधानमंत्री मोदी के इस ताज़ा बयान की अब लोकसभा चुनाव से पहले दिए गए उनके उस बयान से तुलना की जा रही है जिसमें उन्होंने खुद को नॉन बायोलॉजिकल बताया था। कांग्रेस ने भी अब पीएम के दोनों बयानों को लेकर उनपर तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'यह बात वह व्यक्ति बोल रहे हैं जिन्होंने आठ महीने पहले ही ख़ुद को परमात्मा का स्वयंभू अवतार घोषित किया था। यह स्पष्ट रूप से डैमेज कंट्रोल है।'