लीजिए, अब प्रधानमंत्री मोदी भी बेड़ियों व हथकड़ियों पर बोल पड़े। अमेरिका से भारतीयों को अपराधियों की तरह ज़ंजीरों व हथकड़ियों में बाँधकर अमानवीय रूप से भेजे जाने पर मचे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल की हथकड़ियों और बेड़ियों की याद दिलाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडिस समेत देश के अनेक महानुभावों को हथकड़ियां पहनाई गई थी, जंजीरों से बांधा गया था। संसद के सदस्य, देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था।'