भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ‘जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए।’ मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च करते हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
मप्र में अब मोदी बोले, ‘कांग्रेस और विपक्ष की गारंटी खोटी-हमारी खरी’
- देश
- |
- |
- 31 Aug, 2023

पीएम मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च करते हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी 28 जून को भोपाल आये थे। इसी दिन उन्हें शहडोल भी जाना था, लेकिन मौसम की खराबी की वजह से दौरा कैंसिल कर दिया गया था।
मोदी भोपाल के भाजपा के जलसे में विपक्ष पर जमकर बरसे थे। वे शनिवार को शहडोल में जनता से मुखातिब हुए तो 28 जून वाले सिलसिले को आगे बढ़ाया। कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
शहोडल में एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे। कार्ड वितरण के बाद हुई सभा में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना। कांग्रेस की गारंटी का मतलब, नीयत में खोट और गरीबों पर चोट।’