संसद सुरक्षा चूक के लिए विपक्ष के तीखे हमले के बीच अब पहली बार पीएम मोदी ने इस घटना पर चिंता जताई है। प्रधानमंत्री ने इस घटना को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पूरी गंभीरता के साथ ज़रूरी क़दम उठा रहे हैं और घटना की गंभीरता को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।
संसद सुरक्षा चूक की घटना बेहद गंभीर, चिंताजनक: पीएम मोदी
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 17 Dec, 2023
संसद की सुरक्षा भेदने के मामले में पिछले गई दिनों से चल रही बयानबाज़ी के बीच अब प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार बयान दिया है। जानिए, उन्होंने क्या कहा।

उन्होंने कहा कि इस पर बहस करने की कोई ज़रूरत नहीं है और इसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिए। इसी हफ्ते घटी इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दैनिक जागरण के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'संसद में हुई घटना की गंभीरता को बिल्कुल भी कम नहीं आँका जाना चाहिए। इसलिए, स्पीकर पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक क़दम उठा रहे हैं।' पीएम ने कहा कि जांच एजेंसियां गहन जांच कर रही हैं।