गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई में ज़िम्मेदारी दिए जाने पर विपक्षी दलों के नेता तो सवाल उठाते रहे थे लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने ही सवाल उठाए हैं। ये सवाल उनकी योग्यता को लेकर हैं। उन्होंने कहा है कि 'गृहमंत्री के बेटे जय को, जिनका क्रिकेट में कोई योगदान नहीं है, क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ज़िम्मेदारी क्यों दी गई है'। उन्होंने राजनाथ सिंह के बेटे को सांसद बनने, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के विधायक बनाए जाने पर भी सवाल उठाया।