कांग्रेस का चिन्तन शिविर अगले महीने राजस्थान में होगा। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उससे पहले एक 8 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो उन बिन्दुओं पर एक्शन लेगी या उन पर विचार करेगी, जिन्हें प्रशांत किशोर ने सुझाया है।



इस 8 सदस्यीय कमेटी में पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, प्रियंका गांधी वाड्रा, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला हैं। समूह ने मंगलवार को सोनिया गांधी से 10, जनपथ पर मुलाकात की। वहां पीके को भी सारे मुद्दों को समझने के लिए बुलाया गया था। कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि जहां तक प्रशांत ​​किशोर के पार्टी में प्रवेश का सवाल है, इसे सोनिया तय करेंगी।