गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 जून से शुरू हो रहा है। एक मजबूत विपक्ष ने कई मोर्चों पर एनडीए सरकार को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है, जिसमें नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर विवाद पहले से ही जारी है।राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और संयुक्त सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।
इंडिया गठबंधन के सांसदों ने पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास जमा होकर एक सांकेतिक विरोध की योजना बनाई है, जहां कभी महात्मा गांधी की प्रतिमा हुआ करती थी। इस प्रतिमा को, अन्य प्रतिमाओं के साथ, प्रेरणा स्थल नामक एक नए क्षेत्र में भेज दिया गया। एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने बताया कि कुछ सांसद भारत के संविधान की प्रतियां लेकर संसद भवन की ओर चलेंगे।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें