18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 जून से शुरू हो रहा है। एक मजबूत विपक्ष ने कई मोर्चों पर एनडीए सरकार को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है, जिसमें नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर विवाद पहले से ही जारी है।राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और संयुक्त सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।