यूएस में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नाकाम हत्या की साजिश की जांच करने एक भारतीय दल वहां पहुंच गया है। वो मंगलवार और बुधवार को इस सिलसिले में कुछ स्थानों पर जाएगा और पूछताछ भी कर सकता है। यह जानकारी यूएस विदेश विभाग ने दी। यूएसए का न्याय विभाग इस दावे पर गौर करने के लिए भारत पर दबाव डाल रहा है कि एक अज्ञात भारतीय खुफिया अधिकारी ने पिछले साल एक प्रमुख सिख अलगाववादी, अमेरिकी-कनाडाई नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की योजना का निर्देश दिया था। इस खुफिया अधिकारी को सीसी 1 बताया गया था। कथित सीसी 1 को गिरफ्तार करने की जानकारी भी अमेरिका को दी गई है।
पन्नू कांडः यूएस में भारतीय टीम गहराई से जांच में जुटी, CC 1 गिरफ्तार
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी नागरिक और अलगाववादी सिख नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की कोशिश की साजिश का आरोप भारतीय एजेंटों पर है। एक भारतीय नागरिक अमेरिका के कब्जे में है। अमेरिकी अदालत से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को नोटिस जारी हो चुका है। भारतीय जांच टीम अमेरिका में अब इस मामले की जांच करने पहुंच गई है। इसी तरह का आरोप कनाडा में भी है। वहां एक सिख अलगाववादी नेता और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई। इस पर भारत-कनाडा में तनातनी फिर से बढ़ गई है।
