क्या आपको पता है कि ब्रिटेन 100 साल से ज़्यादा तक के उपनिवेश में भारत से कितना धन अपने यहाँ ले गया? इतना कि ब्रिटिश पाउंड के 50 के नोटों से लंदन के क्षेत्र को कार्पेट की तरह लगभग आठ बार ढंक दिया जाए। आज का 50 पाउंड 5,279 रुपये के बराबर है। गुलामी के दौरान भारत से धन ले जाने की यह रिपोर्ट ऑक्सफैम ने जारी की है।