क्या आपको पता है कि ब्रिटेन 100 साल से ज़्यादा तक के उपनिवेश में भारत से कितना धन अपने यहाँ ले गया? इतना कि ब्रिटिश पाउंड के 50 के नोटों से लंदन के क्षेत्र को कार्पेट की तरह लगभग आठ बार ढंक दिया जाए। आज का 50 पाउंड 5,279 रुपये के बराबर है। गुलामी के दौरान भारत से धन ले जाने की यह रिपोर्ट ऑक्सफैम ने जारी की है।
ब्रिटेन भारत का इतना धन ले गया कि लंदन को 8 बार नोटों से ढंक दे: ऑक्सफैम
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 20 Jan, 2025
ऑक्सफैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन ने 1765 से 1900 के बीच क़रीब एक शताब्दी के उपनिवेशवाद के दौरान भारत से 64.82 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर निकाले। जानिए, इसके बाद भारत का क्या हाल हुआ।

दरअसल, यह रिपोर्ट वैश्विक गरीबी और अमीरी के बीच खाई को बताने के लिए जारी की गई है। ऑक्सफैम इंटरनेशनल की वैश्विक असमानता रिपोर्ट को हर साल विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के पहले दिन जारी किया जाता है। इस साल इसने 'टेकर्स, नॉट मेकर्स' शीर्षक वाली यह रिपोर्ट सोमवार को दावोस में जारी की है। इसमें कई अध्ययनों और शोध पत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि आधुनिक बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन उपनिवेशवाद की ही देन है।