loader

जिस राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न का पीएम ने अनावरण किया उस पर विवाद क्यों?

मोदी सरकार की सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर तो विवाद रहा ही है, लेकिन अब इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नये संसद भवन के ऊपर लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न पर विवाद हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रतीक चिह्न का अनावरण किया और इसपर सवाल उठने लगे। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के मूल रूप से छेड़छाड़ की गई है और उसके हावभाव को बदला गया है। इस पर आपत्ति करने वालों में सीपीएम, टीएमसी, राजद, आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हैं। हालाँकि, प्रतीक चिह्न के डिजाइनरों ने दावा किया है कि राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उनके दावों के उलट राजनीतिक दलों के नेताओं और आम लोगों ने पहले के राष्ट्रीय चिह्न के साथ इसकी तुलना कर बदलाव को साफ़ तौर पर दिखाने की कोशिश की है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थॉमस इसाक ने कहा है, 'अशोक स्तम्भ जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों को अपवित्र करने का अधिकार किसी को नहीं है। मोदी ने राष्ट्रीय प्रतीक पर दुबले, शांत और शालीन शेरों को ग़ुस्सैल, तंदुरुस्त और ख़तरनाक शेरों में बदल दिया है। हिंदुत्व परिवर्तन का सच्चा मॉडल।'

ताज़ा ख़बरें

इसके साथ ही विपक्षी दलों ने यह भी सवाल किया है कि कार्यकारिणी के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री ने प्रतीक का अनावरण क्यों किया।

हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, 'सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री को नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था। प्रधानमंत्री ने सभी संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है।'

लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया कि "मूल कृति के चेहरे पर सौम्यता का भाव तथा अमृत काल में बनी मूल कृति की नक़ल के चेहरे पर इंसान, पुरखों और देश का सबकुछ निगल जाने की आदमखोर प्रवृति का भाव मौजूद है। हर प्रतीक चिह्न इंसान की आंतरिक सोच को प्रदर्शित करता है। इंसान प्रतीकों से आमजन को दर्शाता है कि उसकी फितरत क्या है।'

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा है, 'मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिह्न बदलने वालों को 'राष्ट्र विरोधी' बोलना चाहिये या नहीं बोलना चाहिये?'

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सरकार द्वारा संचालित प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने इसे 'हमारे राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान' करार दिया। प्रतीक और इसके नए संस्करण की तसवीरों को साथ-साथ साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'मूल बाईं ओर, सुंदर, राजसी आत्मविश्वास से भरा है। दाईं ओर मोदी का एक संस्करण है, जिसे नए संसद भवन के ऊपर रखा गया है- झुंझलाहट, अनावश्यक रूप से आक्रामक और अनुपातहीन। शर्म करो! इसे तुरंत बदलो!'

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बिना किसी टिप्पणी के अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं।

जाने माने वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, 'गांधी से गोडसे तक; राजसी और शांति से बैठे शेर के हमारे राष्ट्रीय प्रतीक से लेकर सेंट्रल विस्टा में निर्माणाधीन नए संसद भवन के शीर्ष पर अनावरण किए गए नए राष्ट्रीय प्रतीक तक; नुकीले दाँतों के साथ गुस्से में शेर।

ये है मोदी का नया भारत!'

जवाहर सरकार की टिप्पणी पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजपी के चंद्र कुमार बोस ने एनडीटीवी से कहा, 'समाज में सब कुछ विकसित होता है, हम भी आज़ादी के 75 साल बाद विकसित हुए हैं। एक कलाकार की अभिव्यक्ति जरूरी नहीं कि सरकार की मंजूरी हो। हर चीज के लिए, आप भारत सरकार या माननीय प्रधानमंत्री जी को दोष नहीं दे सकते हैं।'

रिपोर्ट के अनुसार, नए संसद भवन के प्रतीक चिह्न के डिजाइनर सुनील देवरे और रोमिल मूसा ने जोर देकर कहा कि इसमें 'कोई बदलाव नहीं है'। उन्होंने कहा कि 'शेरों का चरित्र समान है, बहुत मामूली भेद हो सकते हैं। लोगों की अलग-अलग व्याख्याएँ हो सकती हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें