भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। सेना ने इसको 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार सटीक हमलों ने कुल नौ स्थानों पर निशाना साधा। इनके बारे में माना जाता है कि वे भारत के ख़िलाफ़ हमलों की साज़िश रच रहे थे। भारतीय सेना ने रात 1:51 मिनट पर एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी। इसने पहलगाम आतंकवादी हमले का ज़िक्र करते हुए लिखा, 'न्याय हुआ। जय हिंद!'