देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक कम से कम 219 मामले आ चुके हैं। इसके साथ ही डेल्टा वैरिएंट के मामले भी आ रहे हैं और कोरोना के मूल रूप के संक्रमण के मामले भी आ रहे हैं। वैसे तो किसी व्यक्ति में यह पता करने के लिए कि कौन से वैरिएंट का संक्रमण है, जाँच ही सबसे सटीक उपाय है, लेकिन क्या इसे लक्षणों से पहचाना जा सकता है? यह सवाल इसलिए कौंधता है क्योंकि सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर भी कोरोना संक्रमण का डर सताने लगता है।