बीजेपी ने अरब देशों के चौतरफा दबाव के बाद घुटने टेक दिए और पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनसे कहा गया है कि पार्टी की अब कोई जिम्मेदारी उनके पास नहीं है। जांच लंबित रहने तक वो सस्पेंड रहेंगी। वो पार्टी की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकती हैं। टीवी डिबेट में भी पार्टी की ओर से नहीं जा सकेंगी। नवीन जिन्दल को बीजेपी से निकाल जिया गया है। बीजेपी ने रविवार को सबसे पहले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर नूपुर शर्मा की अशोभनीय टिप्पणी से खुद को अलग किया और कुछ ही मिनट बाद उन्हें पार्टी से से भी सस्पेंड किया। लेकिन नूपुर शर्मा के बयान से खुद को अलग करते हुए उसने उनके निलंबन की सूचना उस बयान में नहीं दी। नूपुर शर्मा की गलतबयानी पर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई अन्य देशों ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया है।
नूपुर शर्मा बीजेपी से सस्पेंड, नवीन जिन्दल पार्टी से बाहर
- देश
- |
- |
- 5 Jun, 2022
बीजेपी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जांच पेंडिंग रहने तक पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और बीजेपी दिल्ली यूनिट के मीडिया प्रभारी नवीन जिन्दल को पार्टी से बाहर कर दिया है। इन लोगों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर अशोभनीय टिप्पणियां कीं। देशभर में इस मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। नूपुर शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हैं।
