उत्तर भारत में रविवार को बारिश से भारी तबाही आई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका असर ज़्यादा दिखा। हिमाचल प्रदेश में  कम से पाँच लोगों के मारे जाने की ख़बर है। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया और पूरे राज्य में भूस्खलन हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने राज्य के सात जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है। नदी में उफान और कुल्लू-मनाली मार्ग पर पत्थर गिरने के बीच कुल्लू और मनाली से अटल टनल और रोहतांग की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण पिछले दो दिनों में क़रीब 12 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में दो घरों के कुछ हिस्से ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि केदारनाथ से 11 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक जीप तड़के करीब 3 बजे टेहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती इलाके में गंगा नदी में गिर गई। तीन यात्रियों की मौत हो गई, और पांच घायल हो गए। अन्य तीन लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है।