बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा विपक्षी दलों के भीतर कोई मुद्दा नहीं है और इस पर चर्चा जल्द ही शुरू होगी। नीतीश ने आगे कहा, "मुझे संदेह है कि वे (भाजपा) समय से पहले चुनाव कराना चाहते हैं क्योंकि विपक्ष अब एकजुट हो रहा है...केंद्र सरकार डरी हुई है।"

समझा जाता है कि सीट शेयरिंग को लेकर अगली इंडिया बैठक दिल्ली में हो सकती है। हालांकि यह भी खबर आई थी यह बैठक एमपी चुनाव के मद्देनजर भोपाल में हो सकती है लेकिन अब विपक्ष के तमाम नेताओं ने संकेत दिए हैं कि यह बैठक दिल्ली में ही होगी।