पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्य तिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। नीतीश कुमार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उनकी समाधी  ‘सदैव अटल’ पहुंचे। नीतीश कुमार कभी अटल बिहारी वाजपेई के बेहद करीबी लोगों में से एक रहे हैं। वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में रेल और कृषि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के मंत्री रह चुके हैं।