केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरा फोन मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरे फोन कॉल नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आये हैं जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी को जान से मारने की धमकी दी है। फोन करने वाले शख्स ने यह भी बताया है कि गडकरी के कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा धमकी देने वाले शख्स ने 100 करोड़ रुपए की मांग भी की है। धमकी भरा कॉल मिलने के बाद नितिन गडकरी के दफ्तर और उनकी निजी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।