नेपाल लगातार भारत विरोधी क़दम उठा रहा है। ताज़ा क़दम यह है कि उसने एक क़ानून पारित किया है जिसके तहत विदेशी महिलाओं को नेपाली पुरूषों से शादी करने के 7 साल बाद वहां की नागरिकता मिलेगी। नेपाल के इस क़दम को इसलिए भारत विरोधी माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों के बीच शादी-विवाह ख़ूब होते हैं।
क्यों लगातार भारत विरोधी क़दम उठा रहा है नेपाल?
- देश
- |
- |
- 22 Jun, 2020
नेपाल लगातार भारत विरोधी क़दम उठा रहा है। लेकिन आख़िर वह ऐसा कर क्यों रहा है?

एक और मामले में नेपाल ने अड़ियल रूख़ दिखाया है। वह बिहार में गंडक नदी के बांध की मरम्मत के काम के लिए अनुमति नहीं दे रहा है। बिहार सरकार ने आशंका जताई है कि नेपाल के इस क़दम से बिहार में बाढ़ आ सकती और ख़ासा नुक़सान हो सकता है।