loader
मुंबई में बुधवार को नीट के खिलाफ आप का प्रदर्शन

NEET: मंत्री के घर पर पहुंचे प्रदर्शनकारी, कांग्रेस का 21 को देशव्यापी प्रदर्शन

NEET UG 2024 में धांधली को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ अपने विरोध को और तेज करने के लिए, कांग्रेस ने 21 जून (शुक्रवार) को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर पर जाकर प्रदर्शन किया। अन्य राज्यों में भी आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने एनटीए से कहा था कि अगर रत्ती भर भी कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार कीजिए। एनटीए ने अब शिक्षा मंत्रालय को बताया है कि पटना और गोधरा के परीक्षार्थी जांच के दायरे में हैं। कथित अनियमितताओं से लाभ उठाने के लिए, उनके अंकों के विश्लेषण के अनुसार कोई असामान्य लाभ नहीं हुआ है।

ताजा ख़बरें
इससे पहले जब अदालत ने सुुनवाई की थी तो एनटीए ने कहा था कि 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। NEET UG 2024 रीटेस्ट के लिए नए प्रवेश पत्र संबंधित छात्रों को सीधे उनके रजिस्टर्ड ईमेल पते के जरिए भेजे जाएंगे।

कथित नीट पेपर लीक के खिलाफ आप ने लगातार दूसरे दिन भी अपना विरोध जारी रखा। आप की मुंबई इकाई ने बुधवार को नीट धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इसे "राष्ट्रीय अपमान" बताया और नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की। आप कार्यकर्ता दादर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। यह प्रदर्शन पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा था। आप के मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष रूबेन मास्कारेन्हास ने आरोप लगाया कि नीट "घोटाला" न केवल 24 लाख मेडिको उम्मीदवारों, बल्कि पूरे युवा भारत के भविष्य के साथ खेल रहा है। हम मांग करते हैं कि NEET परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए। अदालत की निगरानी में एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

शिक्षा मंत्री के घर प्रदर्शन

आप की युवा शाखा ने NEET परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आप विधायक संजीव झा ने किया। झा ने कहा कि "परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं के कारण छात्र प्रभावित हुए हैं। हम मांग करते हैं कि नीट परीक्षा मामले की जांच समयबद्ध तरीके से और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में की जाए। परीक्षा रद्द होनी चाहिए।" 

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं समेत अन्य को लिखे पत्र में उनसे नीट मुद्दे पर 21 जून (शुक्रवार) को राज्य मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने को कहा है। पत्र में वरिष्ठ नेताओं से भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
देशभर के छात्र संगठन नीट परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। एनएसयूआई, एसएफआई, एआईएसएफ, बीआरएसवी समेत विभिन्न छात्र संघों ने एकजुट होकर नीट में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे रद्द करने की मांग की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने अन्य छात्र संघों के साथ नारायणगुडा में मार्च निकाला। 

देश से और खबरें
बीआरएस की छात्र शाखा भारत राष्ट्र समिति विद्यार्थी (बीआरएसवी) ने हैदराबाद में राजभवन पर एक अलग विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई और सीपीएम की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सहित अन्य यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर लिखा था, "नीट मुद्दे को हल करने के लिए छात्र मार्च" और "नीट" परीक्षा फिर से आयोजित की जानी चाहिए।" 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें