प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार 13 अप्रैल को 71000 युवकों को सरकारी नौकरी के नियुक्त पत्र बांटे। इससे पहले जनवरी 2023 में भी इसी तरह पीएम मोदी ने 71000 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे थे। पिछले साल मोदी ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था और इस संबंध में सभी सरकारी विभागों को पत्र लिखे थे। लेकिन बढ़ती बेरोजगारी दर पीएम मोदी के टारगेट को मुंह चिढ़ा रही है। केंद्र में बीजेपी सरकार 9 साल से ज्यादा समय से सत्ता में है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां देने की बात कभी नहीं की गई। अब 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है और केंद्र की बीजेपी सरकार चुनावी मोड में नौकरियां बांट रही है।